रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
27 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज कर दिया है विधानसभा नानपारा के अपना दल एस व भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी रामनिवास वर्मा ने विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों में जा जाकर मतदाताओं से अपनी नीतियों को बताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशी भी जी जान से अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क में लगे हुए हैं । भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामनिवास वर्मा मतदाताओं के पास घर-घर जाकर अपनी प्राथमिकता बता रहे हैं तथा भाजपा और अपना दल एस के गठबंधन के कार्यकाल में देश और राज्य में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचा रहे हैं जनसंपर्क में भाजपा कार्यकर्ता एवं अपना दल के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से प्रत्याशी के साथ चलकर गांव-गांव वोट मांग रहे हैं तथा प्रदेश में पुनः भाजपा और गठबंधन की सरकार बनाए जाने की अपील कर रहे हैं ।जनता में गठबंधन का वर्चस्व बढ़ने से विपक्षी दलों में हड़कंप मची हुई है। नानपारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मथुरा, ताजपुर ,टेरिया, सिसवारा, नैरनापुर, भावनियापुर, सुमेरपुर, रामपुर धोबिया हार ,चंदनपुर, गोकुलपुर ,इमलिया अगैया, बाबागंज डालापुरवा, पतरहिया, आदि स्थानों पर प्रत्याशी द्वारा व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है । जनसंपर्क में प्रत्याशी रामनिवास बर्मा व अपना दल के जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपाराम वर्मा तथा प्रदेश सचिव संदीप चौधरी तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक रामस्वरूप अग्रवाल के साथ कार्यकर्ता रामगोपाल ,अमन वर्मा, सौरभ, पेशकार पटेल ,राम गोपाल प्रजापति, सहित काफी संख्या में भाजपा व अपना दल पार्टी कार्यकर्ता गांव में जाकर घर-घर जनसंपर्क कर अपना दल और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से कर रहे हैं।