Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोण्डा: कोरोना पर काबू पाने में मददगार है कोविड टीके की एहतियाती डोज : सीएमओ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: कोरोना पर काबू पाने में मददगार है कोविड टीके की एहतियाती डोज : सीएमओ।

दिनांक 29-01-2022

सुनील तिवारी।। सी एम डी न्यूज

कोरोना पर काबू पाने में मददगार है कोविड टीके की एहतियाती डोज : सीएमओ।

 

 

गोंडा ।। जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों तथा हेल्थ केयर एवं फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को प्री-कॉशन डोज शत-प्रतिशत लगाये जाने के उद्देश्य अधिक से अधिक सत्र स्थल लगाया जा रहा है | कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए पहले और दूसरे डोज के साथ प्री-कॉशन डोज (एहतियात डोज) बेहद जरूरी है | यह कहना है जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी का | उनका कहना है कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोविड गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण टीकाकरण भी जरूरी है ‌| उन्होंने जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश भी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए हैं |

सीएमओ ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, जिन लोगों ने अभी तक किन्ही कारणों से टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई है, वह जल्द से जल्द बिना किसी देरी के टीका लगवा लें। उन्होंने सभी से निःशुल्क टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की |

महामारी विशेषज्ञ हसन इफ़्तेख़ार ने बताया कि एहतियाती डोज कोरोना संक्रमण से बचाव करेगा। नगर क्षेत्र एवं समस्त सोलह ब्लॉकों में टीकाकरण कार्यक्रम पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण व मास्क दोनों ही जरूरी हैं। टीका लगवाने का फायदा यह है कि यदि कोरोना वायरस का संक्रमण लग भी जाए तो लक्षण मामूली होते हैं और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम होती है। उपचार से बेहतर है बचाव, यह बात सभी को ध्यान में रखना चाहिए।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply