Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:नगरपालिका नानपारा की लापरवाही से हो रही जल की बर्बादी,दूसरी तरफ सूखा

हर तरफ पानी की कमी महसूस हो रही है सूखा पड़ रहा है, 

नगर पालिका नानपारा अंतर्गत स्टेशन रोड बालिका इंटर कॉलेज पास ही सड़क के किनारे ही जल की बर्बादी नगर पालिका की लापरवाही के कारण हो रही है जहां पर पाइप पिछले कई दिनों से टूटा हुआ है और लगातार पानी वह रहा है इस संबंध में समाजसेवी अनुराग शर्मा ने संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि यह पिछले कई दिनों से ऐसे ही दिन रात लगातार स्वच्छ पानी पाइप फटे होने के कारण वह रहा है और बेकार हो रहा है जहां देश में कई इलाकों में सूखा पड़ गया है वहीं नगरपालिका नानपारा अंतर्गत यह बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है यह बहुत ही निंदनीय एवं दुख व्यापक हैं इस पर अधिकारीगण को संज्ञान में लेकर नगरपालिका पर इस लापरवाही के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए एवं इस बहते जल को रुकवाना चाहिए!

 

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply