Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बहराइच: हल्का लेखपाल ने ग्राम सभा हरखापुर में बांटे कंबल।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: हल्का लेखपाल ने ग्राम सभा हरखापुर में बांटे कंबल।

हल्का लेखपाल ने ग्राम सभा हरखापुर में बांटे कंबल।
उपेंद्र मिश्रा।। सी एम डी न्यूज
हरखापुर / बहराइच।। तहसील व ब्लाक मेन पुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर के मजरा पृथ्वी पुरवा में लेखपाल नीरज शर्मा द्वारा 8 गरीबों को दिए गए कंबल,
बता दें कि ग्राम पंचायत हरखापुर में गरीब असहाय लोगों में से 8 लोगों को कंबल मिलने से राहत तो मिल गई परंतु ग्राम सभा में सैकड़ों की संख्या में ऐसे गरीब असहाय हैं उन लोगों को अनुदान दिया जाना अत्यंत ही जरूरी है। इस पर दाताओं को ध्यान देना चाहिए सूत्रों के मुताबिक इस तरीके से दान ना ही किया जाए तो अच्छा क्योंकि बाकी के गरीब असहाय व्यक्ति निराशा के शिकार हुए व्यक्ति की आत्मा क्या कहती होगी कि हमको नहीं मिला।
वितरण किए गए कंबलों को पाने वालें लोगों में,
इमरती देवी उम्र करीब 62 वर्ष, गंगाराम 28 वर्ष, राम प्रसाद चौहान 30 वर्ष, धमनी देवी 26 वर्ष, आदि लोगों को कंबल वितरण के दौरान मौजूद भारतीय जनता पार्टी बूथ अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा के सामने हल्का लेखपाल नीरज शर्मा ने वितरण किया गया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply