Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोण्डा अचार सहिंता लगते ही पुलिस दिखाई कडाई।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा अचार सहिंता लगते ही पुलिस दिखाई कडाई।

दिनांक 09-01-2022 

भीमसेन सोनकर// सीएमडी न्यूज

गोण्डा अचार सहिंता लगते ही पुलिस दिखाई कडाई।

गोण्डा ।। थाना कोतवाली नगर के अनतर्गत सेमरा चौकी प्रभारी अरुण कुमार गौतम ने गोण्डा बलरामपुर रोड ओवरब्रिज के पास अपने पुलिस टीम को साथ में लेकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चेकिंग किया और जितने भी राजनीतिक पार्टियों के होलडिगं बैनर पोस्टर थे उसे हटवाया साथ में यह भी कहा कि अगर कोई भी अचार सहिंता का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी साथ में लोगों से यह भी अपील किया कि मास्क लगाकर चलें लोगो से दूरी बनाए रखें
मौके पर उपस्थित कांसटेबल संदीप कुमार यादव कासंटेबल शिवम पाल और सेमरा चौकी के समस्त पुलिस बल उपस्थित रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply