Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रूधौली के अग्नि शमन केन्द्र का वर्चुअल लोकार्पण।अग्निशमन केन्द्र से रूकेगी जन धन हानि: संजय प्रताप जायसवाल।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रूधौली के अग्नि शमन केन्द्र का वर्चुअल लोकार्पण।अग्निशमन केन्द्र से रूकेगी जन धन हानि: संजय प्रताप जायसवाल।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रूधौली के अग्नि शमन केन्द्र का वर्चुअल लोकार्पण।अग्निशमन केन्द्र से रूकेगी जन धन हानि: संजय प्रताप जायसवाल।

राज कुमार पाण्डेय।। CMD News Basti

बस्ती।।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से रूधौली विधानसभा क्षेत्र के भानपुर और बारीजोत में अग्नि शमन केन्द्र का लोकार्पण किया।
रूधौली विधायक संजय प्रताप ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र र्में अिग्नशमन केन्द्र न होने के कारण प्रति वर्ष व्यापक जन धन हानि होती थी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की आवश्यकताओं को समझा और भानपुर एवं बारीजोत मे अग्निशमन केन्द्र खुल जाने से अब लोगों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित करते हुये विधायक संजय प्रताप ने कहा कि क्षेत्र में विकास के अनेक आयाम विकसित किये गये है और शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, सम्पर्क मार्ग के साथ ही अग्नि शमन केन्द्र विकास में सहायक होंगे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply