Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / अंधे व्यक्ति के घर तक आने वाले रास्ते पर कब्जा, गांव में तैनात सो रहा  राजस्व कर्मी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अंधे व्यक्ति के घर तक आने वाले रास्ते पर कब्जा, गांव में तैनात सो रहा  राजस्व कर्मी।

राजकुमार पांडेय।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती।।  जनपद के हरैया तहसील के अंतर्गत संग्रामपुर ग्राम पंचायत के शकरावल काला गांव निवासी मोतीलाल चौहान पुत्र राम लखन उम्र 60 वर्ष यह है जोकि अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए आटा चक्की की मशीनें लगाए हैं जो कि 1980 से गेहूं पिसाई का कार्य कर कर परिवार का भरण पोषण करते लेकिन गांव के कुछ दबंग लोग इनके दुकान पर आने वाले रास्ते पर कब जा कर लिए हैं पीड़ित ने बताया कि पहले या 3 कड़ी का रास्ता होता था लेकिन आज डिजिटल युग में केवल पैदल ही चला जा सकता है अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन मोतीलाल चौहान को अपना रोजगार आटा चक्की को बंद कर देना पड़ेगा

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply