SRAVASTI:-ग्राम प्रधान विकास कार्यों की उड़ा रहे धज्जियां
cmdnews
18/06/2019
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, श्रावस्ती
324 Views
रिपोर्ट – दुष्यन्त सिंह वर्मा
स्थान – श्रावस्ती
श्रावस्ती। मामला विकास खंड गिलौला के अंतर्गत ग्राम सभा इमलिया नारायण के मजरा भीखमपुर दुल्हनिया का है। जहां पर गांव को ओडीएफ कर दिया गया है, और गांव के बाहर ओडीएफ का बोर्ड भी लगा दिया गया है,लेकिन गांव की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है,यहां ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यहां गांव में शौचालय सभी को नहीं मिल पाया है,इस समस्या को लेकर ग्रामीण बहुत परेशान है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई जगह नाली नहीं बनी हुई है,और कई जगह बनी हुई है तो अधूरी नाली का निर्माण हुआ है,जिससे पानी का निकास कई जगह अवरुद्ध है,यहां पर महिलाओं से भी पूछताछ किया गया तो उनका साफ साफ कहना है,कि उनको न तो शौचालय मिला है,और न ही आवास जिस तरह सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है,और विकास कार्यों की बात कर रही है,वहीं दूसरी तरफ अगर हम श्रावस्ती के विकास खंड गिलौला के अंतर्गत ग्राम सभा इमलिया नारायण के मजरा भीखमपुर धूलिया की बात करें तो यहां की स्थिति कुछ और देखने को मिल रही है,यहां कहीं न कहीं ग्राम प्रधान की लापरवाही सामने आ रही है,अब देखना यह है,की ऐसे प्रधान के खिलाफ प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करता है।