युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र बहराइच की ऊर्जावान जिला युवा समन्वयक महोदया अनन्या सिंह की उपस्थिति में खंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम एवं योग्याभ्यास शिविर विकासखंड महसी के रेहुवा मंसूर में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर यज्ञ शर्मा मिश्रा रहे एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सचिव महानंद अवस्थी रहे कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने कहा की योग करने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए हम सभी लोगो को योग करना चाहिए विशिष्ट अतिथि महोदय ने कहा कि वह अपने गांव में प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास हो इसके लिए पहल करेंगे और योगाभ्यास के प्रति गांव के भी बच्चे सक्रिय हो इसलिए गांव में भी योगाभ्यास कराया जाएगा
जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने सभी प्रतिभागियों से संवाद स्थापित किया और नेहरू युवा केन्द्र संगठन के कार्य उद्देश्य के बारे में विधिवत बताया कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक योगेंद्र प्रकाश मिश्रा ने किया प्रशिक्षिक आदर्श मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों 21 जून को होने वाले योग दिवस से पहले योगाभ्यास कराया योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया और आवाहन किया 21 जून को सभी लोग अपने गांव में और जिले पर आकर योग दिवस में प्रतिभाग करें कार्यक्रम का समापन केंद्र के लेखाकार इंद्रसेन चौधरी ने किया इस दौरान नई पहल के जिला समन्वयक विजय शुक्ला प्रसून मिश्रा ललित मिश्रा और 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- भूपेंद्र सिंह
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक