Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / शिवपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में दबंगों ने डाल दिया ताला,, बच्चे बाहर खड़े रहे रोड पर।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिवपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में दबंगों ने डाल दिया ताला,, बच्चे बाहर खड़े रहे रोड पर।

बहराइच/शिवपुर

CMD news
जितेंद्र कुमार यादव

 

शिवपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में दबंगों ने डाल दिया ताला,, बच्चे बाहर खड़े रहे रोड पर।
विकासखंड शिवपुर में 1999 से सरस्वती ज्ञान मंदिर रजिस्टर्ड संख्या 269 कक्षा 1 से कक्षा 5 तक प्रधानाध्यापक बलराम सिंह पुत्र राम भरोसे निवासी शिवपुर बाजार के सानिध्य में संचालित हो रहा है,, जिसमें काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है। उपरोक्त विद्यालय भूमि के मालिक रामलखन मिश्रा पुत्र नवलकिशोर निवासी शुक्लन बगिया दा0 लौकिहा थाना खैरीघाट रहे हैं, जिन्होंने विद्यालय भूमि को पूर्ण रजामंदी से प्रधानाध्यापक को महज 15 लाख रुपयों में दिनांक 25 अक्टूबर 2019 को बतौर स्टांप बिक्री कर दिया,, जिसमें से रामलखन ने 4,49000/ रुपए स्टांप लिखित ले लिया। वहीं बाद में अपनी सभी आवश्यकताओं पर चेक व अन्य माध्यमों से भी पैसे लिए और प्रधानाध्यापक को मालिकाना हक देते हुए शेष बचे पैसों को भी जल्द प्राप्त कराने को कहा। घटना दिनांक 27 दिसंबर 2021 की है जब प्रधानाध्यापक अपने किसी कार्य से बाहर गए थे कि राम लखन मिश्रा अपने साथियों के साथ आकर विद्यालय के सभी दरवाजों में अपना ताला डाल दिया जिस सबब स्कूल में पढ़ने आए बच्चों को प्रातः घंटों तक रोड पर बैठना पड़ा। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर SHO खैरीघाट के कहने पर दबंग व्यक्तियों ने एक दरवाजे का ताला खोल दिया है। विद्यालय संचालन में काफी दिक्कतें आ रही है। प्रधानाध्यापक ने मामले में उचित न्याय की गुहार लगाई है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply