Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / माह में दो बार कार्ड धारकों को दिया जाएगा फ्री में राशन, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

माह में दो बार कार्ड धारकों को दिया जाएगा फ्री में राशन, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश।

माह में दो बार कार्ड धारकों को दिया जाएगा फ्री में राशन, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश।
अवनीश कुमार मिश्रा// सीएमडी न्यूज़

बस्ती।। जनपद में (उ.प्र.)। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र संख्या – 4331, छब्बीस दिसम्‍बर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रचलित राशनकार्ड धारकों को गेहूं व चावल का निःशुल्क वितरण माह दिसम्बर, 2021 में 27 तारीख से 31 तारीख तक ई-पाॅश मशीन के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में उचित दर विक्रेताओं द्वारा कार्डधारकों को पर्ची उपलब्ध कराते हुये आवश्यक वस्तुऐं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि माह-दिसम्बर 2021 का द्वितीय चक्र का वितरण 27 दिसम्‍बर से प्रारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा. गेहूं एवं 02 किग्रा. चावल का निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राशन कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा विक्रेता के स्टाॅक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक ही अनुमन्य होगी तथा इस हेतु पोर्टबिलिटी का पृथक से चालान जनरेट नहीं किया जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि इस योजना में वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 होगी। 31 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओ हेतु मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन (प्राॅक्सी) के माध्यम से वितरण सम्पन्न कराया जा सकेगा। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वह वितरण समाप्त होने तक अपनी उचित दर दुकानें खुली रखेंगे एवं नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण करेगें। घटतौली की शिकायत की जांच एवं पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply