सपा का सवर्ण महा सम्मेलन हुआ सम्पन्न।
रिपोर्ट, सुधीर बंसल
रूदौली-अयोध्या। रूदौली तहसील अन्तर्गत पुष्कर पुरम रूदौली मे आयोजित हुआ सवर्ण महा सम्मेलन मुख्य अतिथि अर्चना श्रीवास्तव, राम प्रकाश अग्रवाल,महेन्द्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय उपस्थित रहे, उपस्थित रहे सभी सम्मानित मुख्य अतिथियो का डाक्टर पुष्कर यादव ने मंच पर फूल मलाओ से जोरदार स्वागत किया यूपी की राजनीति में कहा जाता है कि करीब 13 फीसदी ब्राह्मण वोट है जो बहुत ही सोच-समझकर मतदान करता है इतना ही नहीं पूर्वांचल व मध्य यूपी के कई जिलों में उसका दबदबा भी है यह भी कहा जाता है कि ब्राह्मण वोटर जिधर गया उसकी सरकार बननी तय है उत्तर प्रदेश में माहौल चुनाव का हो और जातिवाद की बात न हो ऐसा संभव नहीं 2022 के चुनाव से पहले ही ऐसी कुछ तस्वीर बनती दिख रही है समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है यही वजह है कि डाक्टर पुष्कर यादव भी ब्राह्मण सम्मेलन कर इस 13 फीसदी निर्णायक माने जाने वाले वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में जुट गए हैं अब सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो उसका दावा है कि पूरा ब्राह्मण वोट उनके पाले में हैं ऐसे में इस बार चुनाव बिसात में ब्राह्मण वोट दांव पर ही नहीं बल्कि सभी सियासी गुना-गणित की कुंजी भी अपने पास संजोए हुए हैं बताते चले की डाक्टर पुष्कर यादव रूदौली क्षेत्र पुष्कर पुरम मे सभी वर्ग का सम्मेलन कर चुके है इस औसर पर समाजवादी पार्टी के समर्थन मे सैकड़ो की संख्या मे ब्राह्मण समाज के साथ साथ सपा समर्थक उपस्थित रहे।