उपेंद्र मिश्रा, महेश तिवारी।।सीएमडी न्यूज़
हरखापुर/ बहराइच
तहसील व ब्लॉक मिहींपुरवा कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर की निवासिनी चंदा बेवा पत्नी अशोक पुत्री जंगली बहेलिया का शव फंदे से लटकता मिला,
घटना की सूचना पाते ही मौके पर तुरंत पहुंची मुर्तिहा पुलिस एस आई मुर्तिहा सुशील कुमार, प्रदीप कुमार यादव, आशुतोष प्रजापति, महिला कांस्टेबल नीलम मौके पर पहुंचते हुए लाश को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया है
लाश को अपने कब्जे में लिए जाने के उपरांत कानूनी कार्यवाही करने में जुटी मुर्तिहा पुलिस,
मृतक महिला की छोटी-छोटी तीन बेटियां हैं बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतका के माता पिता व ग्रामीणों के अनुसार युवती के फंदे से लटक कर आत्महत्या करना प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
मृतका के माता पिता एवं मृतिका की बच्चियों के अनुसार गांव के ही लाल मोहम्मद सलमानी पुत्र छोटकन सलमानी उर्फ सहादत अली के साथ मृतका का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की बच्चियों के हवाले से रात में उपरोक्त मृतिका का प्रेमी आता था, मारता पीटता भी था ।
बताया जा रहा है कि बीती रात मृतका के उपरोक्त प्रेमी से किसी बात को लेकर आपस में ज्यादा कुछ कहासुनी होकर मारपीट भी हुई थी ।