Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपने घर से कर सकेंगे मतदान।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपने घर से कर सकेंगे मतदान।

CMD NEWS//रिपोर्ट,आशीष सिंह।

बाराबंकी//दिव्यांग मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक अवस्था के वृद्ध आगामी चुनाव में अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। ऐसी व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने की है। दिव्यांग जनों को बराबर के अवसर और सम्मान देना सभी का कर्तव्य है।

  1. उक्त बाते विजय कुमार त्रिवेदी उपजिलाधिकारी राम सनेहीघाट ने जानकी प्रसाद मेमोरियल डिग्री कालेज कोटवासडक में आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। समारोह में दिव्यांग जन रामबरन को उपजिलाधिकारी द्वारा तथा दिव्यांग गिरधारी लाल को डॉ राधेलाल वर्मा चेयरमैन जेपी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
    सम्मानित करने के बाद श्री त्रिवेदी ने यह भी कहा कि एक जनवरी को 18 वर्ष पूरी करने वाले सभी युवा प्रारूप 6 भरकर अपने नाम मतदाता सूची में जरूर अंकित करा लें।
    समारोह को सम्बोधित करते हुए ज्ञानेन्द्र सिंह तहसीलदार राम सनेही घाट ने कहा कि जब बिना लोभ, लालच और भय के हर एक नागरिक मतदान करेगा तभी हमारा लोकतंत्र पूरी तरह मजबूत बनेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ० रंजना पांडेय, डॉ० रेखा बाजपेई, मोहनी वर्मा, शुक्ला रानी, मनशी शर्मा, अंकिता शुक्ला, ममता, अंजली गुप्ता, शिवानी गुप्ता आदि उपस्थित रहे l

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply