Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बेल्छा बैरियर के चंद कदम आगे सड़क के किनारे पड़ी मिली एक अज्ञात युवक की लाश, मृत युवक कि नहीं हो पाई शिनाख्त।

 

रिपोर्ट,महेश तिवारी

बहराइच।। बेलछा बैरियर के चंद कदम आगे सड़क के किनारे पड़े अज्ञात शव को कोतवाली मुर्तिहा थाना को सूचना मिली तो तुरंत मौके पर मूर्तिहा कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
मिली अज्ञात शव के शिनाख्त में कोतवाली मुर्तिहा पुलिस जुट गई।
एस एच ओ मुर्तिहा ने कहा है कि अगर किसी को लाश की पहचान हो तो बिना किसी डर के निधड़क मेरे पर्सनल नंबर ( 8874577456) पर या मेरे थाने के सरकारी नंबर (9454402979 ) पर संपर्क करके हमें बताकर पुलिस स्टाफ की मदद करें।
कोतवाल मुर्तिहा ने कहा है कि उपरोक्त अज्ञात शव की शिनाख्त होने की कार्यवाही की जा रही है ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बलहा के चन्दनपुर में पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच बलहा के ग्राम पंचायत चन्दनपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण …

Leave a Reply