अबूतलहा की रिपोर्ट
रूदौली अयोध्या
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में मद्य निषेध विभाग की जिला मद्य निषेध अधिकारी श्रीमती संजना के द्वारा विद्यालय के छात्रों की दौड़ का भी आयोजन कराया गया और इस अवसर पर बच्चों की एक सांस्कृतिक सभा भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने की।दौड़ प्रतियोगिता का संचालन सहायक अध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह द्दारा किया।
श्रीमती संजना ने बताया की नशा अपराध का जनक होता है इससे दूर रहना चाहिए उन्होंने सभी छात्रों से नशा न करने की शपथ ली साथ ही साथ अपने घर परिवार के लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक करने की अपील भी की।दौड़ प्रतियोगिता में जीते छात्रों को बालक वर्ग में प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार हरदीप,ऋषभ पांडे,छोटू और राजकुमार को मिला।वहीं बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार अनामिका,द्वितीय पुरस्कार अशफी बानो,तृतीय नंदिनी तथा सांत्वना पुरस्कार मल्लिका शुक्ला को मिला।विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के फौरन बाद समारोह को स्थगित कर पुन:शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अकील अहमद,सहायक अध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह और सहयोगी शिक्षिकाएं सरिता मैम,अर्चना सोनकर तथा प्राथमिक सहायक अध्यापक ताजदार जिब्रील की उपस्थित सराहनीय रही।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …