रिपोर्ट- सुधीर बंसल
रूदौली अयोध्या -युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जिला योजना अंतर्गत द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।विधायक श्री यादव ने खेल कूद प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि खेल से शारीरिक के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है।उन्होंने प्रतियोगियों को अपने अंदर खेल भावना जागृत करने और अपना मनोबल बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक ओर विजयी प्रतियोगी जहाँ अपना स्थान बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहता है।वहीं अन्य प्रतियोगी विजेता बनने हेतु प्रयासरत रहे।साथ ही खिलाड़ियों को हर संभव मदद भी करने का आश्वासन भी दिए।पढ़ाई लिखाई के साथ साथ वह अधिक से अधिक खेल में भी अपनी रुचि दिखाएं और सभी खेलों में प्रतिभाग करते रहें।
विधानसभा के सत्यनामी विद्या पीठ इंटर कॉलेज शुक्लापुर के ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत सौ मीटर दौड़ से हुई।जिसमें विजयी खिलाड़ियों को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने ने पुरुस्कृत किया।साथ ही सभी खिलाड़ियों से बातचीत भी किये।इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा,खेल अध्यापक विनय प्रताप सिंह,गोविंद माधव त्रिपाठी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोहर उपाध्यायअविनाश पांडेयअतुल वर्मा,विजय प्रताप सिंहअमित कुमार,प्रदीप तिवारीकीर्ति श्रीवास्तवअवनींद्र तिवारीराधे कृष्णा नंद यादव जितेंद मिश्रा सहित छात्र छात्राये मौजूद रहे।