मरीज के तीमारदार की अस्पताल परिसर में जमकर की पिटाई।
वीडियो देखें☝☝☝☝
अग्निकांड में जले भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया था तीमारदार।
दबंग डॉक्टर का हाथ पैर जोड़ता रहा तिमारदार दबंग डॉक्टर को नहीं आया तरस।
सीएमएस दे दिए जांच के आदेश कहां डॉक्टर आरके वर्मा की इससे पहले भी दबंगई की मिल चुकी है।
शिकायतें शासन को लिखे जा चुके हैं पत्र रसूख के बल पर दबंग डा.पर नही हो रही है कार्यवाही।
जब कोई भी तीमारदार अपने मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचता है तो वैसे ही वह डरावा सहमा हुआ होता है कि उसके मरीज को कुछ ना हो वह यह सोचता है कि जिंदगी मौत की जंग में जिंदगी जीत जाएं लेकिन जिला अस्पताल में जिस तरीके से वारदात हुई है
क्या कोई मरीज जिला अस्पताल जाना चाहेगा?
क्या कोई तीमारदार अपने मरीज को जिला अस्पताल लेकर जाना चाहेगा?
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक