हरिशचन्द्र चौधरी ।। सीएमडी न्यूज़
श्रावस्ती-गिलौला ब्लॉक में लगने वाले रत्नापुर, बरावां हरगुन आदि गांवों को जाने वाली नहर की सफाई ना होने के कारण नहर बेजान पड़ी है किसानो के धान की फसल को इस समय पानी की आवश्यकता है।पर धान के फसल की रोपाई से लेकर अभी तक इस नहर में पानी नहीं आया है। किसान इस समय मशीन के द्वारा पानी लगाने को मजबूर है।नहर के होते हुये भी किसान नहर से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।नहर मे कहीं,कहीं घास फूस इतना उगी हुई है कि नहर पटी सी मालूम हो रही है।जब तक नहर की पूरी तरह से सफाई नहीं हो जाती नहर मे पानी आने की उम्मीद नहीं लग रही है।