Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / रुदौली/अयोध्या – जोखिम भरा है बीबी पुर गाँव का संपर्क मार्ग
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रुदौली/अयोध्या – जोखिम भरा है बीबी पुर गाँव का संपर्क मार्ग

CMDNEWS अबूतलहा

रुदौली/अयोध्या
रुदौली क्षेत्र मे बीते दिनो हुई भारी बरसात से हाइवे सहित ग्रामीण क्षेत्रो की सड़के जल भराव से पूरी की पूरी सड़के क्षतिग्रस्त हो जाने से जान जोखिम मे डाल कर राहगीर सड़क पार करते है।
मवई क्षेत्र मे उमापुर दुल्लापुर मार्ग से निकली लखनीपुर बीबीपुर होते हुये वरौली मिया पुरवा को जोड़ने वाली लगभग पाँच किलोमीटर मार्ग अत्यन्त जीर्ण शीर्ण हो गई है।सड़क की काफी दिनो से मरम्मत न होने से पूरी सड़क गड्ढो मे तब्दील हो गई है सड़क पर पानी भर जाने से आने जाने वाले राहगीरो को जान जोखिम मे डाल कर अपने गन्तव्य को जाते है।बीबीपुर गाँव निवासी अधिवक्ता मोहम्मद फहीम खान,अब्दुल हई खान,शिवकुमार,एजाज अहमद,मुन्ना लाल,ओम प्रकाश सहित दर्जनो ग्रामीणो ने बताया कि गाँव के किनारे तमशा नदी की खुदाई के समय जिलाधिकारी अयोध्या ने सड़क की मरम्मत कराने का वादा किया था।इसके बाद क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व सांसद अयोध्या लल्लू सिंह को सड़क मरम्मत कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन सड़क की मरम्मत आज तक नही हुई जिससे ग्रामीणो व राहगीरो मे भारी रोष व्याप्त है।

About cmdnews

Check Also

14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान   02 अक्टूबर …

Leave a Reply