शिवपुर बहराइच- सरकार ने मनाया अन्य महोत्सव तो कोटेदार 5 सितंबर को मनाएंगे मांग महोत्सव
ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश 5 सितंबर को मनाएगा विरोध दिवस (मांग महोत्सव)
कोटेदार ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुर विनोद कुमार मौर्या एवं वसीम अहमद फौजी ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवपुर व अन्य कोटेदारों ने बताया कि इस प्रकार है हमारी मांगे
1 – उत्तर प्रदेश के समस्त कोटेदारों का कमीशन 300 रुपए प्रति कुंतल किया जाए।
2 – उत्तर प्रदेश के कोटेदारों का एम डी एम लाभांश एवं भाड़ा शासन द्वारा निर्धारित एन एफ एस ए की दर पर किया जाए एवं पिछला बकाया एमडीएम लाभांश और भाड़ा 2001 से 2021 भुगतान तत्काल किया जाए।
3 – उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा माह अगस्त का खाद्यान्न का पैसा जमा कराकर सरकार द्वारा निशुल्क खानदान वितरण कराया गया है और प्रदेश भर में सरकार द्वारा अन्य महोत्सव मनाया गया परंतु माह अगस्त की धनराशि अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को भुगतान नहीं हुआ।
4 – जब ई- पास मशीन से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है तो शासन द्वारा बिक्री रजिस्टर और प्रमाण पत्र क्यों मांगे जा रहे।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव