Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / हरीलाल चक्रवर्ती की आँखों से मिलेगी कई लोगों को रोशनी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हरीलाल चक्रवर्ती की आँखों से मिलेगी कई लोगों को रोशनी

  1. 03/09/2021

आशीष सिंह ।। सीएमडी न्यूज़

लखनऊ। मेरे मरने के बाद भी मेरी आंखों से कई अंधियारों में रोशनी हो इसी तर्ज पर पुलिस मित्र लखनऊ सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हुए बीते 2 सितंबर 2021 को स्वर्गीय हरीलाल  चक्रवर्ती उम्र लगभग 86 वर्ष,निवासी बंगाली कॉलोनी,तेलीबाग, लखनऊ का कुशलता पूर्वक नेत्रदान संपन्न कराया। उत्तम चक्रवर्ती पुत्र स्व0 हरिलाल चक्रवर्ती लखनऊ पुलिस मित्र के प्रेरणा स्त्रोत जितेन्द्र सिंह के विचारों से काफी प्रभावित थे। पिता जी की मृत्यु के बाद श्री चक्रवर्ती ने इस विषम परिस्थितियों में भी स्वयं पर नियंत्रण करते हुए इस नेक और महान कार्य को सम्पन्न करते हुए एक मानवता की मिशाल कायम कर दी। पुलिस मित्र लखनऊ के इन सराहनीय प्रयासों से उन अंधियारों में जरूर रोशनी फैलेगी जो बरसों से अपने चिराग को जलाने की सोच रहे थे। लखनऊ पुलिस मित्र अपने कर्तव्यों लगातार निर्वहन करती आ रही। पुलिस मित्र लखनऊ सामाजिक हित के उद्देश्य से निःस्वार्थ व स्वैच्छिक रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान व देहदान करना व इसके प्रति लोगों को जागरूक कर इस क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। पुलिस मित्र लखनऊ की टीम द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई लोगों का नेत्रदान के प्रति जागरूक कर उनका नेत्रदान संकल्प पत्र भराकर केजीएमयू लखनऊ में नेत्र विभाग के जिम्मे सौंपा। पुलिस मित्र लखनऊ के इस मानवीय कार्य और प्रयास को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply