Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / गर्भनिरोधक साधनों का चिकित्सीय परामर्श से ही करें प्रयोग : डॉ. ए.पी. सिंह
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गर्भनिरोधक साधनों का चिकित्सीय परामर्श से ही करें प्रयोग : डॉ. ए.पी. सिंह

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

समुदाय में छोटा परिवार – खुशियां अपार के प्रति जन जागरुकता फैलाने व अधिक से अधिक योग्य दम्पतियों तक परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । इस मौके पर जिला महिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन अपनाने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन, माला-एन व छाया टेबलेट के बारे में बताया गया ।
इस मौके पर एसीएमओ आरसीएच डॉ. ए.पी. सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी उद्देश्य के साथ जिले में हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है, जिसमें दंपती को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया जाता है।
एसीएमओ डॉ. ए.पी. सिंह ने कहा कि गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने से लाभार्थी के स्वास्थ्य पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन इन साधनों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह ने बताया कि अस्पताल में उत्सव के रूप में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । इसमें स्टाफ नर्स सुनीता श्रीवास्तव द्वारा 11 महिलाओं को साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 8 महिलाओं को माला -एन व 15 पुरुषों को कंडोम का वितरण किया गया ।
सीएचसी बेलसर की बीपीएम वंदना सिंह ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस में 28 छाया गोली, 29 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, 27 कंडोम व 4 माला -एन का वितरण किया गया ।
छपिया सीएचसी की बीपीएम करिश्मा सिंह ने बताया कि छपिया में 2 महिलाओं को छाया, 6 महिलाओं को माला-एन, 35 कंडोम व 3 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां दी गयीं ।
वहीं बीपीएम अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार, हलधरमऊ सीएचसी में 2 महिलाओं को छाया गोली, 4 को माला-एन, 3 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली व 10 कंडोम का वितरण किया गया ।
डीसीपीएम डॉ. आर.पी सिंह ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के सभी साधन नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या को स्थिर करना है। इसके साथ ही अलग-अलग तारीखों में स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला व पुरुष नसबंदी कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक दंपती इस कैंप में पहुंच कर इसका नि:शुल्क लाभ उठा सकते हैं।

About cmdnews

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply