विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS
बलहा बहराइच – जनपद बहराइच के तहसील नानपारा के ब्लॉक बलहा के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के कोटेदार हनीफ पर वृद्धा ने राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया है,
पीड़ित राणा निवासिनी बेचईपुरवा ने आरोप लगाया है कि कोटेदार हनीफ से राशन दस रुपये किलो खरीदा है पीड़ित ने बताया कि राशन कार्ड न होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वृद्ध होने की वजह से मजदूरी काम नही कर पाती हूँ भूख से मजबूर होकर स्थानीय कोटेदार से राशन मांगा तो कोटेदार ने 10 रुपए किलो के हिसाब से 5 किलो के 50 तो 10 किलो के 100 रुपये लिए है मजबुरन ऐसे ही खरीदना पड़ता है, राणा ने यह भी बताया कि कई बार राशन कार्ड बनवाने के लिए कागज भी कोटेदार ने लिया है लेकिन राशन कार्ड नही बना है और 10 रुपये किलो कालाबाजारी कर कोटेदार राशन बेच रहे है, संवाददाता ने कोटेदार से इस आरोप के संबंध में पूछा तो कोटेदार ने कुछ भी बताने से इनकार किया है।