एआईएमआईएम 2022 में अहम रोल अदा करेगी- मौलाना सिराज अहमद मदनी
CMD NEWS
02/07/2021
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
429 Views
सदस्यता अभियान में शामिल हुए दर्जनों लोग
रिपोर्ट– ब्यूरो चीफ मुहियुद्दीन खान।
बहराइच- आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ सदस्य मौलाना सिराज अहमद मदनी की अध्यक्षता में मोहल्ला सालारगंज निकट शबीना मस्जिद एम.एस कलेक्शन में दर्जनों लोगों को सदस्यता दिलाई गई जिस में बहराइच विधानसभा क्षेत्र से शब्बीर उर्फ बाबर पुत्र राजू मोहल्ला चांदपुरा, मोहम्मद राजिक पुत्र मोहसिन मोहल्ला चांदपुरा, इमरान अहमद पुत्र हाजी मोहम्मद इस्लाम मोहल्ला काजीपुरा, मुदस्सिर पुत्र मोहम्मद सगीर मोहल्ला गुदड़ी, तौसीफ़ अहमद पुत्र रईस अहमद मोहल्ला सालारगंज बहराइच पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से बख्तियार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद कोट बाजार पयागपुर, बहराइच के अलावा दर्जनों लोगों ने आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर मौलाना सिराज अहमद मदनी ने कहा कि आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी तथा सेक्युलर पार्टी के नाम का ढिंढोरा पीटने वाली पार्टियों का ग्राफ काफ़ी हद तक नीचे गिर जाएगा। इस अवसर पर मकीन अहमद मेकरानी, जिला यूथ अध्यक्ष रियाज़ अहमद एडवोकेट जिला सोशल मीडिया प्रभारी कामरान पठान, मटेरा विधानसभा अध्यक्ष हाफ़िज़ तौफीक अहमद खान के अलावा लोग उपस्थित रहे।