नानपारा बहराइच:- विद्युत विभाग विद्युत कटौती को लेकर पुराने रवैय्ये में बदल रहा हैं जिस तरह सूरज अपनी गर्मी दिखा रहा हूँ जून माह हैं उसी तरह विद्युत विभाग नानपारा में विद्युत कटौती हद से ज्यादा कर रहा है जिससे लोग खोलती गर्मी से त्रस्त हैं।गर्मी पिछले माह से ही अपना जलवा दिखा रही हैं और विद्युत विभाग तभी से कटौती कर रहा है
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री गांव गांव बिजली पहुचाने में जुटे हैं सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं गांव गांव बिजली पहुँची तब भी शिकायत आयी कि बिना विद्युत कनेक्शन किये ही विद्युत बिल ग्रामीण लोगो को थमा दिया गया।
दबंग विद्युत अधिकारी ही इसके जिम्मेदार माने जा सकते हैं जो सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags BAHRAICH:-चुनाव खत्म विद्युत गुम सांसद जी देख लो उत्तर प्रदेश बहराइच
Check Also
सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार
रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …