Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अम्बेडकर नगर / बंधुआ मजदूर की तरह काम कराता था भट्ठा मालिक दो गिरफ्तार:AMBEDKAR NAGAR
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बंधुआ मजदूर की तरह काम कराता था भट्ठा मालिक दो गिरफ्तार:AMBEDKAR NAGAR

राजकुमार मौर्य की रिपोर्ट

 

मजदूरों को बंधुआ मजदूर की तरह काम कराता था भट्ठा मालिक दो गिरफ्तार”—-

 

बंधुआ मजदूर पर सख्त क़ानून बनने केकेश बावजूद भी कानून की उड़ रही है धज्जियां। हुआ यह कि जनपद अंबेडकर नगर में जैतपुर थाना अंतर्गत पर्वतपुर ग्राम सभा में एचएस ब्रिक फील्ड भट्ठा मालिक हरिशंकर मिश्रा 8 मजदूरों को लगभग 6 महीने से बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराता था। मजदूर जब मना करते थे तो उनको मारता पीटता भी था और हफ्ते में पैसा उतना ही देता था जितना कि उनका खर्चा बमुश्किल से चल सके। जब मजदूर घर जाने के लिए कहते थे तो उनकी पिटाई भी करता था। महिलाओं को मार्केटिंग करने नहीं जाने देता था यहां तक कि महिलाएं जब शौच के लिए जाती थी तो भी उन पर नजर रखता था। और पुरुषों पर पैनी नजर रखता था कि कहीं ये भाग ना जाए ।आठो मजदूर बेवाना थाने के खुर्चा समसपुर ग्राम सभा के रहने वाले हैं ।6 माह पहले से ही उनको भट्ठा मालिक जानवरों की तरह काम करा रहा था ।सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर प्रभारी निरीक्षक जैतपुर दयाशंकर सिंह मौके पर पर्वतपुर स्थित भट्ठे पर जब पहुंचे तो सभी मजदूरों ने अपनी आपबीती व्यथा सुनाई ।तत्काल भट्ठा मालिक के लड़के अनुरोध मिश्रा एवं मुंशी को गिरफ्तार कर लिए ।और 8 मजदूरों को भट्ठा मालिक से मुक्त कराकर उनको घर भेज दिए ।नायब तहसीलदार जलालपुर सत्यपाल प्रजापति ने बयान लिए तो मजदूरों ने बताया कि हम लोग सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। हम लोगों को मार्केट पुरुषों को केवल जाने देते थे और महिलाओं पर पैनी नजर रखते थे कि कहीं ये भाग न जाएं। जब हम लोग अपना पैसा मांगते थे तो हमको मारते पीटते थे और भट्ठे से घर नहीं जाने देते थे। उप जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि मजदूरों से प्रार्थना पत्र भट्ठा मालिक के खिलाफ ले लिया गया है और श्रम आयुक्त को सूचना दे दी गई है कि भट्ठा मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करें। आठो मजदूरों को बाढ़ू पुत्र संतु, राजेंद्र पुत्र संतु, रामअचल पुत्र बाड़ू, राजू पुत्र बाड़ू ,बदामा पत्नी बाड़ू ,चमेली पत्नी राजेंद्र, अनीता पत्नी राजू, उमा देवी पत्नी राम अचल और तो उनके छोटे बच्चे,उमेश पुत्र राजेंद्र, प्रतिमा पुत्री राजेंद्र को भट्ठा मालिक के चंगुल से मुक्त करा कर उनको किराया भाड़ा देकर उनके घर खुर्चा समसपुर भेज दिया गया।

About cmdnews

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply