सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
21/3/2021
जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार
थाना क्षेत्र सोनवा ग्राम पंचायत ददौरा में होली को लेकर हुआ कहा सुनी और ममला पहुचा थाने पर होली गाडने के लिए जो कि जिस जगह पे होलिका दहन होता था इस बार कुछ लोगों ने जताया विरोध और मामला पहुचा थाने जिस पर मौके पर पूलिस और लेखपाल ने पहुचकर लिया जायजा और सड़क को नाप कर सडक की जमीन को निकाल किया निवारण और सभी गाँव वालो की मौजूदगी में होली उसी जगह पे जलाने का लिया गया है फैसला और लेखपाल ने कहा कि इस वर्ष इसी जगह पे जलायें और अगली बार कही और सरकार की जमीन निकाल कर वही पर होलिका दहन किया जायेगा जहाँ पर ग्रामसमाज की जमीन होगी और अगली बार किसी के जमीन में होली नहीं जलाई जायेगी जिस पूर्व प्रधान सत्यनारायण यादव ने कहा कि अगर जो किसी के घर के पास अगर जो होली जलाई जायेगी तो घर में और गाँव में आग लग सकती है
उपस्थित लोग लेखपाल अनिल कुमार पाडेय दरोगा बसत श्रीवास्तव भानु प्रताप सिंह सिपाही ग्रामीण मनी राम नेता राम समुझ यादव हरीशकर त्रिलोक चद्र यादव अवधेश यादव केशरी प्रसाद बाबा डाक्टर सुरेश कुमार यादव बाबू लाल गुप्ता तीरथ राम यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे!