Breaking News
Home / अयोध्या / थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम चक्ता मजरे सरैठा मे हुई हत्या की वारदात करने वाला अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम चक्ता मजरे सरैठा मे हुई हत्या की वारदात करने वाला अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट

दिनांक 22/03/2021

पटरंगा अयोध्या
दीपक कुमार दिनांक 21.03.2021 को दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री शैलेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली धर्मेन्द्र कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पटरंगा श्री रामकिशन राना द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर थाना पटरंगा के ग्राम चक्का मजरे सरैठा में दिनांक 20/21.03.2021 की रात दरबारी लाल पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम चक्का मजरे सरैठा की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना पटरंगा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/21 धारा 302 IPC में वाछिंत 1.अभियुक्त रवि लोधी पुत्र बांके लाल निवासी सरैठा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या 2.अभियुक्ता रंजू उर्फ मंजू पुत्री दरबारी लाल निवासी चक्का मजरे सरैठा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को मुखबिर की सूचना पर सरैठा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण को न्यायालय अयोध्या के समक्ष पेश कराने हेतु भेजा जा रहा है
गिरफ्तार अभि0गण
1.अभियुक्त रवि लोधी पुत्र बांके लाल सरैठा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
2.अभियुक्ता रंजू उर्फ मंजू पुत्री दरबारी लाल चक्का मजरे सरैठा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-54/2021 धारा 302 IPC थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
गिरफ्तार/सहयोग करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामकिशन राना थाना पटंरगा
2. मुनेन्द्र सागर थाना पटरंगा
3. प्रवेन्द्र प्रताप थाना पटरंगा
4. ललिता देवी थाना पटरंगा

About CMDNEWS

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply