आज दिनांक-08.03.2021 को जनपद गोंडा के टाउन हॉल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी गोंडा श्री मार्कंडेय शाही, पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा मिशन शक्ति की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नामित एनसीसी महिला कैडेट को आईडी कार्ड वितरण किया गया तथा अर्पिता सिंह एनसीसी कैडेट ऑफिसर को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात महिला थाना प्रभारी सहित एंटी रोमियो में नियुक्त उपनिरीक्षक एवं महिला आरक्षीयो को मिशन शक्ति के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गोंडा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है जिसके तहत महिलाओं/बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए सभी को समान शिक्षा समान अधिकार मिलना चाहिए जिससे बेटियों में किसी तरह की कोई हीन भावना ना आने पाए इसलिए हर एनसीसी महिला कैडेट को कम से कम 05-05 गांवों में जाकर ग्रामीण/अंचल की ऐसी बालिकाएं जो स्कूल नहीं जाती हैं उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें साथ ही उनके माता-पिता से संवाद स्थापित कर उन बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिए भी कहें ताकि हर बालिका शिक्षित होकर स्वावलंबी बन सके तथा समाज में सम्मान पा सके। बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जैसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076 वूमेन पावर लाइन-1090 महिला हेल्पलाइन नंबर-181 चाइल्ड केयर नंबर-1098 यूपी-112 आदि जिनको समय पड़ने पर उपयोग करने के बारे में बताया इसके साथ ही यह भी बताया कि जनपद में महिला पीआरबी संचालित है जिसको रात्रि के समय आवश्यकता पड़ने पर भी उपयोग किया जा सकता है।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा