Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा बहराइच- महिला सशक्तिकरण जागरूकता व चौकी राजा बाजार परिसर में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी की स्थापना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच- महिला सशक्तिकरण जागरूकता व चौकी राजा बाजार परिसर में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी की स्थापना

नानपारा – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां जिलेभर में महिला सशक्तिकरण जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम हुए वहीं बहराइच पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाते हुए पुलिस चौकी राजा बाजार परिसर में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी की स्थापना कर महिलाओं के हित एवं सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम उठाया। सोमवार को विधानसभा बलहा से भाजपा विधायक सरोज सोनकर ने नवस्थापित रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव, कोतवाल हर्षवर्धन सिंह, महिला चौकी प्रभारी रंभा गुप्ता, उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी,भाजपा नेता अजय गुप्ता ,आनंद रस्तोगी ,अशोक जयसवाल , आचार्य हनुमान प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे l इस मौके एक सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दरक्षा हसनैन ने किया कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए बेसिक शिक्षा की अध्यापिका श्वेता सिंह बताया महिला क्या होती है महिला का सम्मान कैसे किया जाए सास बहू के बीच समान कैसे बना रहे महिलाओं की शक्ति क्या है इस पर प्रकाश डाला नवनियुक्त महिला चौकी प्रभारी रंभा गुप्ता ने उपस्थित सभी महिलाओं को अपना नंबर 6398 80 7969 दीया और कहा की देश में हर 2 मिनट पर महिलाओं के साथ रेप होता है महिला जागरूकता की कमी है सभी लोग जागरूक हो और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें किसी भी आने वाली समस्याओं के प्रति हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090,181,1076,112,1098,102 और 108 के बारे में विस्तृत रूप से बताया l इनके अलावा नसीबउन निसा ने कहा कि दुर्गा और झांसी की रानी बनकर अपने को सशक्त बनो l सपा नेता शाइस्ता परवीन, उषा सिंघानिया, वैध भगवानदीन विद्यालय की प्राचार्य स्मृति मेहता , किसान डिग्री कॉलेज की छात्रा कंसारा, सीमा गुप्ता अध्यापिका मलका आदि ने संबोधित किया और सभी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी ।

रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply