Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / भारतीय वैशय महासभा के श्रावस्ती जिला के जिला अध्यक्ष बने राज पोरवाल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारतीय वैशय महासभा के श्रावस्ती जिला के जिला अध्यक्ष बने राज पोरवाल

जमुनहा श्रावस्ती

19/2/2021

जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार

 

श्रावस्ती जिले के अतर्गत थाना क्षेत्र सोनवा ग्राम सभा तुलसीपुर आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि आपकी समाजिक योगदान कर्मठता एवं सहयोग तथा समाज के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए भारतीय वैशय महासभा व राष्ट्रीय अध्यक्ष शकर कुमार गुप्ता एवं सुमित कुमार गुप्ताप्रदेश महासचिव भारतीय वैशय महासभा जिला श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ से मनोनीत किया गया है भारतीय वैशय महासभा उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ विस्तार करते हुए भारतीय वैशय महासभा के द्वारा जिला के माने जाने युवा समाज सेवी राज गुप्ता कार्यक्षमता ईमानदारी वैशय समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए प्रदेश युवा कार्य कारिणी श्री लवकुश पोरवाल अनुशसा पर श्रावस्ती युवा श्री राज गुप्ता के रूप में नियुक्त पत्र मनोनीत किया गया है

About CMDNEWS

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply