Breaking News
Home / गोण्डा / चोरी का झूठा मुकदमा लिखाने वाला वादी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद (कीमत लगभग 5 लाख रूपये) –
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चोरी का झूठा मुकदमा लिखाने वाला वादी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद (कीमत लगभग 5 लाख रूपये) –

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. इन्द्रजीत दुबे पुत्र राजकुमार दूबे नि0 ग्राम पथवलिया थाना को नगर गोंडा

संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 26.11.2020 को वादी इन्द्रजीत दुबे पुत्र राजकुमार दुबे नि0 ग्राम पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा बिजली का सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना खरगूपुर मे अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु थानाध्यक्ष खरगूपुर को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत ग्राम जानकी नगर पोखरा में ग्रामीण विधुतीकरण का कार्य दिग्विजय काॅन्सट्रक्शन के प्रोपराइटर इन्द्रजीत दुबे द्वारा कराया गया था। कार्यपश्चात शेष बचे विधुत उपकरणों को बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा वापस जमा कराने हेतु प्रोपराइटर इन्द्रजीत को नोटिस जारी की गयी थी। परन्तु प्रोपराइटर द्वारा बचे हुए समान (कीमत लगभग 5 लाख) को जमा न करके एक योजनाबद्ध तरीके से मौके से सामान लाकर अपने घर के पीछे छुपा दिया था तथा कुछ सामान कबाड़ियों को बेच दिया था, और एक मनगढ़न्त तरीके से थाना खरगूपुर में चोरी का झूठा मुकदमा लिखवाया था। अभियुक्त इन्द्रजीत दुबे को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से उक्त सामान बरामद किया गया। अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. व0उ0नि0 विनय कुमार पाण्डेय।
02. उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय।
03. उ0नि0 अरविन्द कुमार वर्मा।
04. हे0का0 शशांक शेखर यादव।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply