उत्तर प्रदेश के माननीय श्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद भी प्रधान जी उड़ाने में व्यस्त हैं धज्जियाँ
दलदल के बीच में रहने पर मजबूर है गांव
जो सरकार सिर्फ रोड का ढिंढोरा पीटती है उसी के शासनकाल में यह हाल है बहराइच जिले के कमलापुरी गाँव का रोड
आपातकालीन सेवा के लिए नहीं है कोई रास्ता
समस्त पीड़ित जन एवं
ग्रामीणों ने न्याय के लिए लगाई गुहार
बहराइच से जिब्राइल खान की रिपोर्ट
यह मामला है ग्राम पंचायत मटेही कला के कमलापुरी का सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक जब हमारे मीडिया रिपोर्टर गांव की समस्याओं को देखने के लिए पहुंचे तो काफी अनियमितता देखने को मिली
निवासी कमलापुरी के श्री लाल बहादुर चौहान ने बताया हम समस्त ग्रामीण लगभग 15 वर्षों से इस कच्ची रोड के विषय को लेकर समय समय पर प्रधान एवं विधायक से कहा परंतु अभी तक किसी भी प्रधान या विधायक ने हमारी समस्याओं को समाधान नहीं किया अगर रात में इमरजेंसी काम पड़ जाए की हम समस्त ग्रामीण एंबुलेंस को यहां तक लाना चाहे तो बरसात के मौसम में नहीं ला सकते इस विषय को हम लोगों के द्वारा कई मर्तबा लिखित भी दिया गया परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ना तो हमारे ग्राम कमलापुरी में एक भी शौचालय एवं आवास का लाभ दिया गया
सुनील कुमार ग्राम पंचायत कमलापुरी पोस्ट मटेहीकला के निवासी ने बताया कि इस विषय पर हम ग्रामीण जन सूचना के द्वारा भी अवगत कराया फिर भी हमारे यहां ना तो किसी सड़क का निर्माण हुआ और ना तो उसकी रिपेयरिंग करवाई गई अतः श्रीमान जी को मीडिया के द्वारा अवगत कराना चाहूंगा हम ग्रामीणों के हित में विभागीय द्वारा जल्दी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे|