गोंडा: क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोण्डा द्वारा उत्तर प्रदेश महोत्सव 2021 के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय आयोजित जनपदस्तरीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आज दिनांक 25.01.2021 को मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने पहुँचकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि ताइक्वांडो से जहां महिलाए सशक्त होगी तो वही उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी होगा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे ‘‘मिशन शक्ति’’ को भी बढावा मिलेगा । इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अँचल की बालिकाए भी प्रेरित होकर वह स्वयं भी ताइक्वांडो सीखकर आत्मस्वावलंबी बनकर समाज मे सुरक्षा व सम्मान के साथ रहकर दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। उक्त अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर,सेंट ज़ेवियर के प्रधानाचार्य रामागिरी विद्यासागर क्रिकेट कोच अब्दुल अहद समेत कई खेल प्रेमी व अभिभावक उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा