Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट- सुधीर बंसल
अयोध्या- पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन व श्रीमान् सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 13.01.2021 को उ0नि0 श्री मोहम्मद इसहाक खान, थाना कोतवाली नगर, जनपद अयोध्या मय पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शिवम पाण्डेय पुत्र दीपक कुमार पाण्डेय निवासी बिबियापुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.11.2020 को वादी श्री विजय कुमार त्रिपाठी निवासी अलीपुर खजुरी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ने सूचना दिया कि उसकी पुत्री का विवाह अभियुक्त शिवम पाण्डेय के साथ दिनांक 9.2.2019 को सम्पन्न हुआ था। शादी में कम दहेज को लेकर अभियुक्त गण द्वारा उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे तथा पाँच लाख रुपये मकान बनवाने हेतु दहेज की मांग की गयी थी, दहेज की मांग नही पूरी करने पर दिनांक 05.02.2020 को उसकी पुत्री को मिट्टी का तेल डालकर मोहल्ला पूरे हुसैन खाँ थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या में जला दिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 795/2020 धारा 498ए/304बी भादवि0 व 3/4 दहेज अधिनियम का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना श्री पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त वांछित होने के कारण दिनांक 13.01.2021 को नाका बाई पास के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शिवम पाण्डेय उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
शिवम पाण्डेय पुत्र दीपक कुमार पाण्डेय निवासी बिबियापुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या

गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम-
1. उ0नि0 श्री इसहाक खान।
2. कां0 श्यामबीर सिंह।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply