रूपईडीहा। सरकार किसानों के हित के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश देती हैं। परन्तु सम्बंधित अधिकारी ऐसे कार्यक्रमो का मखौल उड़ते रहते हैं। इसी लिए क्षेत्रीय पत्रकारों को इसकी भनक तक नहीं मिलती। बाबागंज कस्बे मे स्थित ब्लॉक मुख्यालय नवाबगंज पर 13 जनवरी को बिना प्रचार प्रसार के किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक नानपारा माधुरी वर्मा की। कृषि विभाग ने ब्लॉक की 70 ग्राम सभाओं में से एक भी गांव सभा मे प्रचार-प्रसार नहीं किया। इसी लिए किसानो के नाम पर विभाग ने सिर्फ सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व कुछ प्रधान व एक्का दुक्का किसान ही दिखाई पड़े। हालांकि शामियाना लगाकर सजावट की गयीं। किसान गोष्ठी के नाम पर विभाग.कर्मियों ने सिर्फ़ बजट हजम करने की कोशिश की। इस संबंध मे कार्यक्रम मे मौजूद भारतीय मजदूर किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राम गोपाल वर्मा ने इस आयोजन को सिर्फ खाना पूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि मौजूद अधिकारी व कर्मचारी सभी लोग बिना मास्क के बैठे हुए थे। किसी को एक गिलास पानी तक नहीं मिला। कार्यक्रम मे मौजूद कृषि रक्षा अधिकारी ब्लॉक नवाबगंज तेज प्रताप पटेल से जब पत्रकारों ने इस संबंध मे पूछा तो उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे ऐसे कार्यक्रम कराये जा रहे हैं।।
*रिपोर्ट श्याम कुमार मिश्रा बहराइच* 13/1/2021