Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नशा उन्मूलन गोष्ठी में प्रशासन पर उठे सवाल


ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- कस्बा बाबागंज में संचालित मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक इंजीनियर आर.के. सिंह ‘राजू भैय्या’ के तत्वधान में नशा उन्मूलन गोष्ठी का आयोजन भारत गैस एजेंसी (पण्डित पुरवा) बाबागंज में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवाबगंज ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष हरीश चन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कस्बा बाबागंज, बाबाकुट्टी, चरदा, बरवलिया चौराहा,अगैय्या चौराहा सहित विभिन्न चौराहों पर नशीली दवाएं खुलेआम बेची जा रही हैं।क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे के आगोश में समा चुकी है।अगर हम सभी लोगों ने जागरूकता नही फैलाई तो वो दिन दूर नही जब हर घर में एक नशा करने वाला होगा। श्री वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में फैले इस नशे के कारोबार में कुछ सफेद पोशों का भी हाथ है जिससे प्रशासन उन तक हाथ डालने को डर रहा है, लेकिन हमने भी ठान लिया है कि अगर आप लोगों का ऐसा ही सहयोग व आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र से इस नशे के काले कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकूँगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान संघ अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने कहा कि रुपईडीहा इंडो नेपाल बार्डर व कस्बा बाबागंज तथा बाबाकुट्टी नशेड़ियों का हब बन चुका है।क्षेत्र में संचालित अवैध मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशीली दवाइयां खुले आम बेची जा रही हैं तथा प्रशासन जानबूझ कर आंख बंद कर तमाशाबीन बना हुआ है। दर्जनों शिकायत किये जाने के बाउजूद प्रशासन के कान में जूं तक नही रेंग रहा है।जिससे क्षेत्र का युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है।प्रशासन निजस्वार्थ लाभवश रोक लगाने में असफल है। कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकारों व समाज सेवियों को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा,मो०असरार, रावेंद्र शर्मा मो०अकील,राज कुमार शर्मा ,संतोष मिश्रा,सहाबुद्दीन,अशोक पाठक, नीरज कुमार बर्नवाल, एस. के. मदेशिया, कमल मदेशिया,भुवनभास्कर वर्मा, रूद्र प्रताप मिश्रा,श्याम कुमार मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकारों व समाज सेवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रत्न लाल अग्रवाल,रमेश कुमार अमलानी, आनंद पाठक, मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट महिला विंग की अध्यक्ष जैतूना सिद्दीकी,विभिन्न ग्राम के सम्मानित प्रधानगण आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About CMD NEWS

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply