Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / BAHRAICH: सरकारी धान क्रय केंद्रों पर खरीदारी अभी शुरू नहीं किसान परेशान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH: सरकारी धान क्रय केंद्रों पर खरीदारी अभी शुरू नहीं किसान परेशान

बहराइच नेपाल सीमावर्ती ब्लॉक नवाबगंज में इस बार सरकार द्वारा बनाए गए सहकारी धान क्रय केंद्र व राजकीय धान क्रय केंद्र का संचालन अभी शुरू नहीं हो पाया है जिसके कारण से किसानों ने कम भाव में अपना धान बेचने को मजबूर हैं सरकार के द्वारा इस वर्ष धान की खरीद का निर्धारित मूल्य18सो68रुपया रखी गई है सहकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी अभी नहीं शुरू की गई है लेकिन किसानों को खाद बीज पानी के लिए पैसे की जरूरत है ऐसे में किसान अपना धान निजी व्यापारियों के हाथ 11 सौ रुपये प्रति क्विंटल में बेचने के लिए विवश है किसान भारतीय किसान यूनियन भदोरिया गुटके जिला अध्यक्ष रामप्रसाद भदौरिया का कहना है कि सहकारी केंद्रों पर धान क्रय नहीं किया जा रहा है प्राइवेट कांटा वाले उन्हें 1100 रुपये भाव से ले रहे हैं। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा नवाबगंज क्षेत्र में बक्शी गांव,रोड नूरी चौराहा बेलवा भारी डगरा आदि स्थानों में धलल्ले से निजी व्यापारी कम दामों में धान की खरीदारी कर किसानों का शोषण कर रहे हैं

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply