👉सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक होगी परीक्षा
लखनऊ-:
=======पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर (रविवार) को प्रदेश के 19 जनपदों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में सीसैट का पेपर होगा।परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायरबेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा 1282 केंद्र बनाए गए हैं।