दिनांक 15/09/2020
दिन मंगलवार
बहराइच जिले की कुछ मुख्य मार्गो की हालत हुई जर्जर आपको बता दें कि रोड़ों पर सफर करना मौत को दावत देना ही कहा जाता है
सरकार के दावे पर पानी फेर रहे क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी
क्या आपने कभी देखी है ऐसी सड़क? जिस पर चलते समय हम ये नही कह सकते की हम सकुशल घर पहुंचेंगे
क्या पीडब्ल्यूडी यानी पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (सार्वजनिक निर्माण विभाग) के अधिकारियों को राहगीरों की जान की कोई फिक्र नही है ? या जानबूझ के अनदेखी हो रही?
क्या कोई बड़ी घटना य अनहोनी का इन्तजार है पीडब्ल्यूडी विभाग को?
क्या किसी घटना के बाद ही पीडब्ल्यूडी की आंखे खुलेंगी तभी नज़र आयेगी वर्षों से टूटी फूटी सड़क?
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मुख्यालय से खैरीघाट थाने तक की सड़क की हालत क्या है आप फोटो मे देख सकते हैं।
बात करते हैं ऐसी सड़क की जिसपे यदि आप यात्रा कर रहें हैं तो अपने आप को बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नही कर सकते।
बहराइच जिले थाना खैरीघाट से बहराइच मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की हालत इतनी बदतर है की लोग इस रस्ते पर आने जाने मे कतराते हैं उसकी सबसे बड़ी वजह पीडब्ल्यूडी एवं प्रशासन की लापरवाही है।
जैसा की उत्तर प्रदेश ने प्रदेश में गड्ढा मुक़्त सड़क का दावा काफी पहले से कर रही लेकिन इस दावे को कैसे नजरअन्दाज कर रहे है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी वह आप खुद देख सकते हैं।
सालों से फूटा टूटा मार्ग ऐसा मार्ग जहां पर 24 घन्टे आवागमन चालू रहता है। लेकिन किसी भी नेता एवं प्रशासन की नज़र नही पड़ी आज तक इस मार्ग पर।
जबकि लगभग हमेशा बड़े नेता एवं अधिकारियों का भी आवागमन भी रहता हैं इस मार्ग पर।
आखिर किस अनहोनी का इन्तजार है प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी को?
जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी की रिपोर्ट