जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच -तहसील महसी के राजस्व ग्राम पिपरा में एसडीएम महसी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा द्वारा 120 गरीब परिवारों को राहत सामग्री की किट वितरण करवाई गई। जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे घाघरा नदी की बाढ़ व कटान पीड़ितों के दुख सुख में एसडीएम महसी व तहसीलदार महसी ने कहा कि हर संभव आप लोगों की सेवा में हमेशा साथ देंगे और प्रशासन आप सभी गरीबों पर निगाहें जमाए हुए हैं बाढ़ से प्रभावित गांव जैसे पिपरा, पिपरी, कायमपुर, गोलागंज, कोढवा, टिकुरी, करेहना व अन्य सभी गांव पर हम सभी की निगाहें डटी हुई हैं। जिन जिन गांव में अभी राहत सामग्री नहीं पहुंची है। उस गांव में राहत सामग्री अतिशीघ्र पहुंचाया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि राहत सामग्री केवल गरीब परिवारों के लिए उपलब्ध कराई गई है। कृपया जो लोग हर तरह से सक्षम हैं वह लोग ध्यान दें और गरीब परिवारों के लिए सहयोग करें ताकि पात्र व्यक्ति कोई छूटने ना पाए और अपात्र व्यक्ति खैरात पाने के लिए अनुरोध ना करें। ताकि गरीब परिवारों की हर तरह से मदद की जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल आनंद सिंह, मुक्ति नाथ अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि पिपरा उमेश कुमार व ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मचारी मौजूद रहे।