नानपारा,बहराइच
देश की बड़ी समाजसेवी संस्था मदर टेरेसा फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के क्रम में प्रथम कड़ी में आज उपजिलाधिकारी नानपारा और प्रभारी निरीक्षक नानपारा को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया है मदर टेरेसा फाउंडेशन नानपारा तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है
इसी कड़ी में आज प्रथम दिन मंडल देवीपाटन के अध्यक्ष मदर टेरेसा फाउंडेशन राशिद अली के नेतृत्व में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धा के रूप में फाउंडेशन की ओर से चयनित किए गए नानपारा के लोकप्रिय उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, तेज़ तर्रार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को माल्यार्पण कर फाउंडेशन की तरफ से कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट भेंट किया और उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की गई।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि इस प्रकार के सक्रीय अधिकारियों के कारण नानपारावासियों को किसी तरह की भी कोई असुविधा लॉक डाउन में नहीं हुई है और इन अधिकारियों की दूरअंदेशी के कारण क़स्बा नानपारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति से अभी तक बचा हुआ है । श्री अली ने कहा कि उपजिलाधिकारी व कोतवाल नानपारा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हैं और अपनी ड्यूटी को पूरी ज़िम्मेदारी से अंजाम देते हैं फरियादी इनके दफ्तर से मायूस होकर नहीं जाता है यह न्यायप्रिय कार्य करते हैं इस कारण नानपारा क्षेत्रवासियों में लोकप्रिय बने हुए हैं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा और कोतवाल नानपारा ने मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार प्रकट किया है और फाउंडेशन को हर संभव सहयोग की बात कही है उन्होंने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में समाजसेवी संगठनो जनता का काफी सहयोग किया है इसके लिए समाजसेवी और मदर टेरेसा फाउंडेशन बधाई की पात्र हैं इस दौरान मदर टेरेसा फाउंडेशन के मंडल सचिव डॉ मोहम्मद रफ़ी, तहसील क्षेत्र अध्यक्ष सरफराज अहमद, मदर टेरेसा फाउंडेशन नगर नानपारा आयुष विंग के नगर अध्यक्ष डॉ अब्दुल खबीर आदि पदाधिकारी मौजूद रहें ।
रिपोर्ट: नूरुद्दीन खां उर्फ चुन्ने राजा