Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: 43 मजदूरो को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया

गोण्डा। बाहर के 43 मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर गांधी विद्यालय रेलवे में रखा गया है।

ये सभी मजदूर बाहर के रहने वाले है। पूरे उदई ग्राम में एक काशट्रेक्शन कम्पनी में मजदूरी करते थे। कुछ दिनों पूर्व ही पूरे उदई ग्राम में सड़क का निर्माण हो रहा था। लॉक डाउन होने के बाद सभी मजदूर ग्राम में ही थे। ग्राम के प्रधान इस की सूचना जिला पर प्रसाशन को दिया। सभी को गांधी विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। सभी मजदूर बिहार के रहने वाले है।।लॉक डाउन होने के बाद से काम बंद था। काम बंद होने की वजह से मजदूर वही पर रह रहे थे। इन सभी मजदूरों का मेडिकल चेकप कराया गया।

सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ गोंडा

About cmdnews

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply