उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय एवं विश्वविद्यालय 22 मार्च तक रहेंगे बंद
किंतु बेसिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय तक के सभी शिक्षक पूर्व की भांति ससमय विद्यालयी दायित्वों का निर्वहन करेंगे और डब्ल्यूएचओ द्वारा घोषित कोरोना महामारी के संबंध में संबंधित क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएंगे,
-इस संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर प्रदत्त निर्देशों का शिक्षकों द्वारा कड़ाई के साथ अनुपालन किया जाएगा । सभी उच्चाधिकारी अपने क्षेत्र में 30 मार्च तक पायलट मोड में रहेंगे और अधीनस्थ द्वारा की जा रही किसी भी लापरवाही को संज्ञान में लाते हुए कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाएंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट और सख्त लहजे में अध्यापकों की जवाबदेही तय की और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापकों द्वारा कोरोना महामारी के संबंध में विभाग द्वारा प्रतिदिन प्रदान किए गए टास्क को चुनौती के रूप में स्वीकार करने को कहा और उच्चाधिकारियों को प्रतिदिन सघन निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी।।
CMD NEWS