Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: सर्वोदय महाविद्यालय में प्रथम विजेता बने मोहम्मद जमील कुरैशी

गणतंत्र दिवस के मौके पर मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

सर्वोदय महाविद्यालय में प्रथम विजेता बने मोहम्मद जमील कुरैशी

अतिथियों ने कालेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

 मिहींपुरवा/बहराइच मिहींपुरवा कस्बे के सर्वोदय महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के तत्पश्चात छात्राओं द्वारा वंदना प्रस्तुत किया गया। आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण हुआ इस मौके पर हर वर्ष की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके तत्पश्चात महाविद्यालय के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। वर्ष 2019-20 में महाविद्यालय के मेधावी पूर्व स्नातक छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ राम मनोहर लोहियाअवध विश्वविद्यालय फैजाबाद का परीक्षा परिणाम जून में घोषित हुआ था, जिसमें सफल हुए मेधावियों के लिए रविवार को मिहींपुरवा के सर्वोदय महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं सम्मान पाकर गदगद हो गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया की वर्ष 2019-20 में महाविद्यालय का परीक्षाफल 99 प्रतिशत रहा है। बीए तृतीय वर्ष के संस्थागत छात्र रहे मोहम्मद जमील कुरैशी ने सर्वोच्च अंक हासिल करके महाविद्यालय में प्रथम विजेता बने हैं। अतिथियों व शिक्षकों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

शिक्षकों का सदैव मिला मार्गदर्शन तो नहीं हुई परेशानी

महाविद्यालय के टापर छात्र मोहम्मद जमील कुरैशी ने बताया किआर्थिक स्थिति खराब है फिर भी बड़े भाई के सहयोग से निरन्तर पढ़ाई जारी है वर्तमान समय में लखीमपुर-खीरी के सीबीएल कालेज से डीएलएड प्रशिक्षण कर रहे हैं वह शिक्षक बनना चाहते हैं। शिक्षकों सदैव मार्गदर्शन मिलने से कभी कोई परेशानी नहीं हुई।
———————————–
प्राचार्य ने बताया इस तरह पहले तीन स्थान पाने वालों में प्रथम स्थान मोहम्मद जमील कुरैशी, द्वितीय स्थान अंजलि गुप्ता व तृतीय स्थान करमजीत कौर को मिला। इसके अलावा बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व बीएससी के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों को डॉ नम्रता श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री बैजनाथ श्रीवास्तव, लल्लन कुमार सहित सभी शिक्षकगणों ने हर्ष के साथ बधाई दी।
इस मौके पर
प्राध्यापक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, गंगाराम,सुनिल कुमार, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, सुदर्शन कुमार सहित
महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मिथिलेश जायसवाल

About cmdnews

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply