रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक
दिनांक 18.11.2024 को समय लगभग 20:45 बजे विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त आसूचना के आधार पर राज रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट, 42वीं वाहिनी, एसएसबी, बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण एवं दिलीप कुमार, उप कमांडेंट (प्रचालन) के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा के कार्मिको तथा उ.प्र. पुलिस रुपैडिहा के साथ एक संयुक्त गश्त निकाली गयी। गश्त के दौरान समय 23:15 बजे सीमा स्तम्भ संख्या 651/11 से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक युवक भारत से नेपाल की तरफ जाता दिखा तभी अचानक युवक ने गस्ती दल को देखकर पीछे मुरकर भागने लगा, गस्ती दल द्वारा भागते हुए व्यक्ति का पीछा कर करीब 20 से 30 कदम पर जाकर घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता तथा भागने का कारण पुछा गया तो व्यक्ति ने अपना नाम अपना नाम रौनक सोनी, पिता- मनोज कुमार सोनी, उम्र-19 वर्ष, गाँव -मिहिपुरवा, थाना- मोतीपुर, जनपद- बहराइच (उत्तर प्रदेश) बताया। भागने का कारण बताया की मेरे पास स्मैक है जिसको नेपाल बेचने ले जा रहा था तथा पकडे जाने के डर से भाग रहा था।
पकड़े गए व्यक्ति रौनक सोनी की जमा व तलाशी सहायक कमांडेंट राज कुमार के सामने लेने पर उसके पहने जींसपैंट की बायीं जेब में काली पन्नी में लिपटा सफेद पन्नी में रखा 50 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान रौनक ने बताया कि उसे बहराइच में अज्ञात भारतीय व्यक्ति से स्मैक मिली थी तथा उसे किसी अन्य नेपाली अज्ञात व्यक्ति को देना था, ताकि वह इसे कम मात्रा में बेचकर जल्दी तथा आसानी से पैसा कमा सके। बरामद 50 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्त दल में एसएसबी के नि./सा. -सतेन्द्र कुमार सिंह, स.उप नि.उपेन्द्र सिंह पुंडीर, मुख्य.आ./सा- मोहिन कुमार, आ./सा- अवनीश चन्द्र उपाध्याय, एम.डी.फारूक, तथा स्वान नं.679 रैंको तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक- संतोष कुमार, आ./सा- हेमन्त कुमार वर्मा, संदीप, अभिषेक सिंह कुल 09 कार्मिक शामिल रहे।
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -। के कार्यवाहक कमांडेंट श्री राज रंजन ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती तस्करी को मध्यनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जन मानस से भी सहयोग की अपेक्षा है।