रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा, बहराइच। 14 नवम्बर, बाल दिवस के अवसर पर साॅफ्ट पेटल एकेडमी नानपारा में बाल मेला आयोजित किया गया। सीएचसी नानपारा के अधीक्षक चन्द्र भान राम ने दीप प्रज्वलित कर इस मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई, जिसे स्कूल की छात्राओं आस्था, वैश्नवी, बुशरा, तनु, सौम्या, अनुष्का और श्रृष्टि ने प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सीबी राम का स्वागत बैज और टीका लगाकर किया गया।
बाल मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें खाने-पीने की सामग्री, खेलों के स्टॉल और स्टेशनरी के स्टॉल शामिल थे। बच्चों और उनके अभिभावकों ने इनका जमकर आनंद लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जन्नत सनत, नव्या, श्रेया, खुशी, वंशिका और पायल ने ग्रुप डांस किया। एफडीसी ग्रुप के बच्चों ने डांडिया, नाटक और ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। चार ग्रुप में आयोजित फैंसी ड्रेस के निर्णायक कर्ता डॉ. अनिता शुक्ला, ओम पोद्दार, धर्म ध्वज श्रीवास्तव और डॉ. वीरांगना कान्त सहित फैंसी ड्रेस के निर्णायकगण को मदर मैम गीता श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के एम.डी. ए. कान्त श्रीवास्तव, मिथिलेश नंदिनी महाविद्यालय के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, प्राचार्य परमानंद पाण्डेय, डॉ. विशेष और साफ्ट पेटल एकेडमी के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि सीबी राम ने शुद्ध पेयजल पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय को एक आरओ देने की घोषणा की।