रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती।
बरसात से फसलों को हुई क्षति,हवा और बरसात से बिजली भी रहा गुल
बस्ती। प्रदेश से लेकर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश एवं आंधी तूफान के आतंक से यातायात अस्त-व्यस्त हो गई है।वहीं दूसरी तरफ किसानों का हरा भरा लहराता धान के फसल को काफी नुकसान हुआ। मूसलाधार बारिश तूफान से किसानों का हरा भरा लहराता तैयार धान की फसल तूफान ने पूरी तरह से जमीन से लिपट गया उधर मूसलाधार बारिश ने भरा लबालब खेत किसानों का तैयार धान की फसल पूरी तरह से बारिश के पानी में डूब गया।
भारी बारिश के कारण जिले में अधिकतर उपकेंद्रों द्वारा बिजली सप्लाई नहीं हो पाई जिससे लोग बरसात में भी अंधेरे में रहने को मजबूर हुए।
वही जनपद में भारी के कारण स्कूल व कॉलेज 27,28 सितंबर को शासन ने बंद करने का आदेश दिया।