Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रयागराज – ईश्वर की कृपादृष्टि बनी रहे तो असम्भव कार्य भी सम्भव हो सकता है- जिला मंत्री राजेश तिवारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रयागराज – ईश्वर की कृपादृष्टि बनी रहे तो असम्भव कार्य भी सम्भव हो सकता है- जिला मंत्री राजेश तिवारी

।। जापर कृपा राम की होई,ता पर कृपा करे हर कोई ।।

ब्यूरो चीफ विजय शुक्ला CMD NEWS

प्रयागराज।ईश्वर की कृपादृष्टि बनी रहे तो असम्भव कार्य भी सम्भव हो सकता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में श्रींगि ऋषि के मन्दिर में अपने बीच स्थित सभी साथियों से कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने क्षेत्रीय वरिष्ठ समाजसेवियों एवं कुछ शिक्षाविदों के साथ इस धाम में पधारे थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में अपने साथियों एवं वहाँ पर उपस्थित पण्डागणों के बीच के कहा कि आज बहुत ही हर्ष-पावन का दिन है जो हमलोग श्रृंगवेरपुर धाम पधारे हुए हैं।इसी स्थान पर प्रभू श्रीराम सपत्नीक एवं लक्ष्मण जी रुके हुए थे और यहीं निषादराज जी उनलोगों को गंगा पार उतारे थे।श्रृंगवेरपुर धाम का महात्म्य अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है।ऐसा कोई नही है जो यहाँ का महात्म्य न जानता हो।माँ गंगा यहाँ विराजमान है जिससे यह स्थान अत्यन्त ही पवित्र है।यहीं पर श्रींगी ऋषि का पवित्र मन्दिर है और साथ ही साथ छोटे-बड़े अनेकों मन्दिर हैं।यहाँ पर पण्डाजनों ने बहुत ही स्नेहपूर्ण एवं श्रद्धाजनक तथा सम्मानजनक वार्ता किये जिससे बहुत ही आनन्द प्राप्त हुआ।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि यहाँ श्रृंगी ऋषि का दर्शन हुआ जिनके मन्दिर में हमलोग खड़े हुए हैं साथ में राम-सीता एवं लक्ष्मण जी का दर्शन हुआ एवं साथ ही साथ हनुमान जी का भी दर्शन प्राप्त हुआ।माँ गंगा का भी दर्शन प्राप्त हुआ और हमलोग यहाँ पधारकर अपने आप में गौरान्वित महसूस कर रहे हैं एवं प्रभू से यह प्रार्थना करते हैं कि यह स्थान बहुत ही भव्य एवं सौंदर्ययुक्त बन जाएं जिससे देश ही नही बल्कि विदेशों से पर्यटक आएं।जिला मंत्री ने अन्त में यह भी कहा कि जहाँ तक हो सकेगा इस स्थान के उत्थान हेतु हम भी अपनी बात सरकार तक पहुँचायेंगे।इस मार्मिक ईश्वर दर्शन के समय वरिष्ठ समाजसेवी पं० रुप नारायण मिश्रा पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा,वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला, आचार्य प्रकाशानन्द जी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं स्थानीय तीर्थ पुरोहित पण्डा साधुराम,तीर्थ पुरोहित पण्डा राम बाबू,कल्लू पण्डा घोड़ा वाले,रामजी पण्डा एवं ड्राइवर आनन्द कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply